एक्टर प्रकाश राज को ED ने पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है। उन्हें चेन्नई में अगले 10 दिनों के भीतर ED के समक्ष पेश होने को कहा है। यह मामला प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। इस पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था जबकि प्रणव ज्वेलर्स का एंड्रोसेमेंट प्रकाश राज करते हैं। यहां छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है।सूत्रों के मुताबिक, ईडी को छापामार कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज मिले थे जिनसे कुछ संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी। ईडी ने यहां से सोने के गहने और अन्य दस्तावेज जब्त किया था। सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में गोल्ड स्कीम के जरिए जनता से 100 करोड़ रुपए जमा किए गए थे और फिर इस राशि को कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाया गया। जांच के दौरान पता चला कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने गड़बड़ी करते हुए धन हासिल किया और उसे शेल कंपनियों को डायवर्ट किया।
बता दें कि प्रकाश राज इस कंपनी का चेहरा रहे हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश राज को अगले सप्ताह चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि ईडी की कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की एफआईआर पर आधारित है। अब देखते हैं कि अभिनेता कब अपना आधिकारिक बयान जारी कर सफाई देते हैं।