दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

by Priya Pandey
0 comment

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के ठाणे जेल से हिरासत में लिया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक आज ही मुंबई में PMLA के तहत पेश किया जाएगा। इकबाल कासकर को वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कासकर को पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहीम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है।

इससे पहले मंगलवार को ED ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित घर छापेमारी की थी। ED अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर तलाशी ले रहा है। कुछ अंडरवर्ल्ड के भगोड़े और राजनेता भी रडार पर हैं। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारी छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को पकड़ कर ले गए और उससे पूछताछ शुरू की थी। छोटा शकील डी कंपनी का सबसे अहम सदस्य है।

About Post Author