IT कानून का असर, व्हाट्सअप ने 20 लाख एकाउंट पर लगाई रोक

by Sachin Singh Rathore
0 comment

व्हाट्सअप ने 15 मई से 15 जून के बीच भारत में 20 लाख अकाउंट पर रोक लगाई है, जबकि इस दौरान उसे शिकायत की 345 रिपोर्ट मिली हैं।

Credit- Reuters

सोशल मीडिया कंपनियों पर भारत के नए IT कानून का
असर दिखने लगा है। गुरुवार को वॉट्सऐप ने आपत्तिजनक कंटेंट वाले 20 लाख भारतीय अकाउंट पर रोक लगाई है। कंपनी ने अपनी पहली अनुपालन रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी के मुताबिक, इस साल 15 मई से 15 जून के बीच
भारत में 20 लाख अकाउंट पर रोक लगाई है वहीं इस
दौरान उसे शिकायत की 345 रिपोर्ट मिली हैं। गूगल, कू, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम दूसरे सोशल मीडिया कंपनियों ने भी अपनी अनुपालन रिपोर्ट सौंपी है। व्हाट्सऐप दुनियाभर में हर महीने औसतन करीब 80 लाख अकाउंट पर रोक लगा रही है।

व्हाट्सएप ने बताया कि 95% से अधिक ऐसे प्रतिबंध
बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के निराधार उपयोग के कारण लगाए गए हैं। वॉट्सऐप ने बताया कि रोक लगाए जाने वाले अकाउंट्स की संख्या 2019 के बाद से बढ़ी है क्योंकि कंपनी के एडवांस सिस्टम के कारण इस तरह के ज्यादा अकाउंट्स का पता लगाने में मदद मिल रही है।

नए IT मंत्री ने ट्विटर को दी थी चेतावनी

नए कानून को लेकर ट्विटर से जारी तकरार के बीच IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया कि भारत में काम करने वाली हर कंपनी को भारत के कानून मानने चाहिए। अश्विनी वैष्णव ने दो टूक कहा है कि आगे भारत में कोई काम करता है तो उसे देश का कानून मानना ही होगा।

हर महीने देनी होगी रिपोर्ट

नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों के लिए यह रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है। नये नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं वाले प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्स के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है।

About Post Author