चंदन मिश्रा मर्डर केस में शूटर तौसीफ, नीशू खान समेत आठ गिरफ्तार, शूटरों में महिला भी शामिल

by Priya Pandey
0 comment

बिहार एसटीएफ ने चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ के साथ सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार की रात को आनंदपुर इलाके में की। इस हत्याकांड में चंदन की हत्या की साजिश उसके करीबियों ने ही रची थी, जिसमें शेरू नाम के एक व्यक्ति का भी हाथ था। पुलिस को तौसीफ की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से मदद मिली।हालांकि, बिहार पुलिस के अधिकारियों ने अभी तक इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। खबरों के अनुसार, इस हत्याकांड से जुड़े 5 आरोपियों को पहले ही कोलकाता से पकड़ा जा चुका है। उस समय उनके नाम सामने नहीं आए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की गाड़ी भी जब्त की है। सूत्रों के अनुसार, इन सभी को आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है। बिहार एसटीएफ की टीम बीते शुक्रवार से ही पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा को गोली मारने वालों में से एक तौसीफ अपने दोस्तों के साथ कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था। इसके बाद एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान तौसीफ, नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ एक महिला भी थी। उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

About Post Author