Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान

by Priya Pandey
0 comment

कर्नाटक में निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। जहां मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई  को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। 1 चरण में ही चुनाव होंगे। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है।

About Post Author