दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से फ्लाइट की लखनऊ के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। इंडिगो ने जानकारी दी है कि दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया।अधिकारियों के अनुसार, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ़ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली। आनन फानन में फ्लाइट को लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
फ्लाइट करीब 2 घंटे 35 मिनट तक लखनऊ में रही। इस दौरान यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी परेशान रहे। बम स्क्वॉड ने फ्लाइट के एक-एक हिस्से को चेक किया। इसके अलावा यात्रियों के लगेज को भी चेक किया गया।