सोमवार की सुबह नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायल किया है। इसके अलावा तीन बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान बरामद हुआ है।
नोएडा पुलिस ने बताया कि, सोमवार की सुबह नोएडा के थान सेक्टर 58 पुलिस और मोबाइल व चैन लूटने वाले बदमाशों के बीच रेडिसन होटल के सामने सेक्टर 57 के पास मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अमित उर्फ मोटा पुत्र वीर सिंह जाटव निवासी गाजियाबाद को गोली लगी है। इसके अलावा 3 बदमाश उमेश, मोनू और अंकित राठौर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। यह सभी बदमाश गाजियाबाद के ही रहने वाले है।

पुलिस ने बताया कि, बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार मय जिन्दा, खोखा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल (हीरो होंडा पैशन प्रो और होंडा एक्टिवा), लूटे गए मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
More Stories
गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर, जिले में आज 80 हजार कोरोना वैक्सीन आई
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आए ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का जायजा लिया
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से बढ़े रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, क्या है उपाय?
गौतम बुद्ध नगर जिला जेल में महिला होमगार्ड के पास मिला मोबाइल, कैदी का …
बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 6006 लोगों से