लिफ्ट देने के नाम पर लोगों से लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारी है। नोएडा पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट करवाया है। उन्होंने रविवार की देर शाम 6:30 बजे नोएडा एडवांट के पास से दिल्ली के निवासी सुधीर कुमार का अपहरण किया था। यह लोग अपनी गाड़ी में बैठा कर सुधीर कुमार को दिल्ली की तरफ ले जा रहे थे और रास्ते में गन पॉइंट पर लेकर करीब एक लाख रुपए एटीएम से निकलवा लिए है।यह मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाशों को गोली मारी है। इन बदमाशों से अन्य पूछताछ भी की जा रही है। नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने बीते करीब 20 दिनों में 5 घटनाएं नोएडा में की है। अभी तक पता चला है कि नोएडा में 5 और गुरुग्राम में 8 ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने बीते दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर का गाड़ी में अपहरण किया था। अभी तक पता चला है कि इन्होंने नोएडा के ही एक और निवासी सत्यम के साथ भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि इन बदमाशों ने एनसीआर में 12 ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस को आशंका है कि वह भी ऐसी वारदातें हो सकती हैं। यह लोग सड़कों पर खड़े लोगों को लिफ्ट के नाम पर अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे और कुछ दूरी पर ले जाकर उनको गन प्वाइंट पर लेकर सारे पैसे निकाल लेते थे।
लिफ्ट देकर अपहरण और लूट करने वाले 3 बदमाशों की नोएडा पुलिस से मुठभेड़, अभी तक 12 लोगों का कर चुके है अपहरण
previous post