ENG vs IND : इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से हराया, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

by motherland
0 comment

हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया।

भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए तो वहीं, इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए।

63 रन बनाने में खोए 8 विकेट

टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई।भारत ने 63 रन बनाने में टीम ने आठ विकेट खो दिए। जिसमें आज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट शामिल हैं।

12 पारियों के बाद लगाई फिफ्ट

पुजारा ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा कीफिफ्टी 12 पारियों के बाद आई। उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल फरवरी में चेन्नई में लगाया था। पुजारा ने 91 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह एशिया के बाहर उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। यह टेस्ट में पुजारा की 14वीं सबसे तेज फिफ्टी थी।

टीमें इस प्रकार हैं –

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

About Post Author