ग्रेटर नोएडा में एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है। यह गंभीर मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में A3 टावर में 13 वें फ्लोर पर एक परिवार रहता है। परिवार में एक बच्ची भी है। यह बच्ची गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे अपने फ्लैट से 11 वें फ्लोर पर सीढ़ियों के जरिए पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान मॉस्क लगाए एक बदमाश ने बच्ची का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश उसे जबरन 11 वें फ्लोर से 9 वें फ्लोर तक ले आया था। लेकिन बच्ची किसी तरीके से वहां से शोर मचाती हुई भागी। जिसके बाद ऊपर के फ्लैट्स में हलचल होने लगी। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया।
इस मामले के बाद पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हड़कंप मच गया है। लोग यह घटना को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बता रहे हैं। जिसके बाद सोसायटी के निवासियों और बच्ची के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया है। इस मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है।
आज कल पंचसील ग्रीन्स2 में एवं सोसाइटी के आस पास लूट पाट हो रहे।कुछ अनजान लोग सोसाइटी के अंदर घूस कर एक लड़की को जबरन पकड़ने की कोशिश कि।आये दिन सोसाइटी में घटना बढ़ती जा रही है सोसाइटी के लोग भयभीत।सोसाइटी के बाहर एवं अंदर सुरक्षा बढ़ाई जाए।@dmgbnagar @alok24 @dgpup @Uppolice
— Panchsheel Greens 2 Family (@Greens2society) February 11, 2021
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि अगर पूरे प्रदेश के इतने हाईटेक शहर में दिनदहाड़े ऐसी घटना होती है। तो वह कभी सुरक्षित नहीं है। जब अपने घरों के बाहर ही ऐसी वारदात होती है। तो बाहर हम कैसे सुरक्षित होंगे ।
More Stories
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से बढ़े रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, क्या है उपाय?
गौतम बुद्ध नगर जिला जेल में महिला होमगार्ड के पास मिला मोबाइल, कैदी का …
बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 6006 लोगों से
ग्रेटर नोएडा पुलिस और शातिर लुटेरों में मुठभेड़, दो लाख की लूट करने वाले बदमाश को लगी गोली
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आज 225 नए मरीज आए, जिला प्रशासन परेशान