COVID-19: केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई को दुरुस्त करने का निर्देश

by Priya Pandey
0 comment

कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही रकार की कोशिश है कि देश में एक बार फिर से दूसरी लहर जैसे हालात ना पैदा हों. सरकार का पूरा फोकस उन चीजों पर है, जहां पिछली बार चूक हो गई थी. दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सांसों का संकट खड़ा हो गया था.देशभर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली थी. ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों ने दम तोड़ दिया था. इस बार ऐसी स्थिति पैदा ना हो इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन सप्लाई और PSA ऑक्सीजन प्लांट्स के रखराव करने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें. केंद्र ने अपने लेटर में कहा, “देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी है और स्थिति काबू में है. इसके बावजूद हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए.”

राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें. लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. स्वास्थ्य सुविधाओं में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और उनकी रिफिलिंग के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

About Post Author