नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में चश्मदीद ने की दो शूटर्स की पहचान

by MLP DESK
0 comment

स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि 2013 के नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में एक चश्मदीद ने शनिवार को पुणे की एक अदालत में दो कथित शूटर्स सचिन अदनूरे और शरद कालस्कर की पहचान की।

 

 

सूर्यवंशी ने कहा, “चश्मदीद ने पुष्टि की है कि दोनों शूटर्स ने नरेंद्र दाभोलकर पर गोली चलाई थी और फिर मौके से फ़रार हो गए।”

चश्मदीद के मुताबिक़ हत्या के वक्त वह अपना काम करते हुए पुल पर खड़ा था। वह नगर निगम में सफ़ाई कर्मचारी के बतौर काम करता था।
अब 23 मार्च यानी कलअगली सुनवाई में चश्मदीद गवाह से क्रॉस-एग्जामिनेशन जारी रहेगा।

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को सुबह की सैर से घर लौटते समय बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

About Post Author