मुनव्वर राणा के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच शायर मुनव्वर राणा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ में मुनव्वर राणा की कॉलोनी के गेट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ-साथ घर के आस-पास पूरे इलाके को पुलिस फोर्स की तैनाती हो गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शायर मुनव्वर राणा और ने देश छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

मुनव्वर ने कहा था- तो छोड़ दूंगा उत्तर प्रदेश

जनवरी में शायर मुनव्वर राणा ने कहा था, ‘योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूंगा। दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा।’

उत्तर प्रदेश के नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी गठबंधन फिलहाल 261 सीटों पर आगे है। वहीं समाजवादी पार्टी और RLD का गठबंधन 137 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन बेहद चिंताजनक रहा है।

आपको बता दें कि उन्होंने नतीजों से पहले कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे तो वह यूपी छोड़ देंगे।

About Post Author