नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने लगाया ताला, पुलिस और किसानों के बीच हुई नोकझोंक

by MLP DESK
0 comment

नोएडा के हजारों किसान पिछले करीब एक महीने से नोएडा प्राधिकरण और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोजाना प्रदर्शन और हंगामा करते हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। सोमवार को एक बार फिर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई है।

 

Reuters

 

नोएडा में 81 गांव है। 81 गांव के हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी किसानों को सुनने को तैयार नहीं है। जिसके कारण नोएडा के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। काफी दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा के अधिकारियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन अभी तक कोई भी हल निकलकर सामने नहीं आया है।

 

 

सोमवार को किसानों ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल दिया। हजारों किसान और महिलाओं ने बेरिगेट्स तोड़कर नोएडा प्राधिकरण में घुसने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने किसानों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। किसानों ने इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर ताला भी लगा दिया है।

About Post Author