नोएडा: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने छोड़ी नौकरी, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

by Priya Pandey
0 comment

एक रियल स्टेट कंपनी में सेल्स कंसल्टेंट की नौकरी कर रही युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर नौकरी छोड़ दी। पीड़िता ने थाना सेक्टर-113 में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती मूलरुप से उन्नाव की रहने वाली है।नौकरी छोड़ने के बाद भी आरोपी ने युवती पर अकेले में मिलने का दबाव बनाया। उसने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सलीम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी अभी फरार है। लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

युवती 16 मई 2022 को नोएडा में नौकरी करने के लिए आई थी। उसने सेक्टर-75 स्थित एक रियल स्टेट कंपनी में बतौर सेल्स कंसल्टेंट ज्वाइंन किया था। कंपनी से युवती ने 22 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। युवती ने बताया कि आठ माह की इस नौकरी में पांच महीने उसने अच्छे से गुजारे, लेकिन अंतिम तीन महीनों में उसकी जिंदगी नरक बन गई। आरोप है कि कंपनी का वीपी सलीम खान युवती पर गलत नजर रखता था और गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता किसान हैं, उनका कोई भाई नहीं है वह तीन बहनें है और सबसे बड़ी वहीं है। बहनों की पढ़ाई का जिम्मा युवती पर ही है। नौकरी के साथ ही युवती बीएससी की पढ़ाई भी कर रही है।

About Post Author