केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां ने पाया आग पर काबू

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। पहले केमिकल से भरे हुए ड्रमों में आग लगी। जिसने पास खड़ी हुई गाड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान 2 गाड़ियां भी आग में जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आसपास के इलाके को भी खाली करा दिया गया। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची सड़क के पास एसएस केमिकल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पर केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे हुए थे। इस कैमिकल फैक्ट्री से सटा हुआ ही पेट्रोल पंप था। जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर भी आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।

 

About Post Author