ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के एक किताब बनाने वाली कंपनी ने अचानक आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।कागज में आग लगने की वजह से बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के अंदर कागज और गत्ते में लगा हुआ धुंआ कंपनी में घुट गया, जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कम्पनी के टीन शेड को क्रेन की मदद से काटकर धुंआ निकाला गया।
आग से कोई भी जन हानि नहीं हुई है क्योंकि जिस समय यह आग लगी उस समय कंपनी में लोग कार्य कर रहे थे। लेकिन लाखों रुपए का सामान जलने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी ।