अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिकॉर्ड बना दिया है। दरसल, ‘स्त्री 2’ हिंदी में 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार इस फिल्म में दिखे। वहीं तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन को भी कैमियो रोल में दिखाया गया।इस फिल्म ने लोगों को फुल एंटरटेन किया। ‘स्त्री 2’ का पिछले 6 सालों से इंतजार हो रहा था। पहला पार्ट साल 2018 में आया था। इतने सालों तक इंतजार चलने के बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो फैन्स के बीच इस फिल्म का ऐसा क्रेज दिखा, इस फिल्म को इतने शानदार रिव्यू मिले कि फिल्म को लेकर हाईप बढ़ता ही चला गया। जिन्होंने पहला पार्ट नहीं देखा था उनके अंदर भी ये जानने की उत्सुकता हो गई कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो इतना क्रेज बना हुआ है। बस, फिर क्या फिल्म 600 करोड़ तक पहुंच गई।
बता दें की ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई। उसी दिन अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि, इन दोनों फिल्मों को फैन्स ने पहले ही दिन नकार दिया था। उसके बाद लोगों के पास एकमात्र ऑप्शन ‘स्त्री 2’ ही था। इसके टक्कर में कोई दूसरी फिल्म नहीं थी। वहीं इन कुछ प्वाइंट्स के जरिए श्रद्धा की फिल्म ने 600 करोड़ का सफर तय कर लिया।