200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर फिल्म बनाने की तैयारी है। सोर्सेस की मानें तो फिल्म मेकर आनंद कुमार सुकेश के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए तिहाड़ जेल के एएसपी से भी बात कर ली है। आनंद कुमार सुकेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। सोर्सेस की मानें तो 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार दिल्ली गए थे, वहां उन्होंने सुकेश के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जेलर दीपक शर्मा के साथ एक छोटी मीटिंग भी की है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर आनंद कुमार ने दिल्ली में छह महीने के लिए आलीशान होटल बुक किया है। वहां फिल्म के राइटर रुकेंगे और प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल फिल्म के स्टारकास्ट और लोकेशन को रिवील नहीं किया गया है, लेकिन जल्दी ही इसकी ऑफिशियल पुष्टि हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, सुकेश ने राजनेताओं, सेलिब्रिटिज और बिजनेसमैन के साथ कैसे स्कैम किया था, ये सभी फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा होगी। उसने करोड़ो रुपए का गबन कैसे किया, साथ ही फिल्म एक्ट्रेसेस के साथ उसके अफेयर से जुड़ी हर बिंदुओं को फिल्म में विस्तारपूर्वक दिखाया जाएगा।