नोएडा में शार्ट सर्किट से लगी आग, 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-60 स्थित कपड़ा बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार शाम छह बजे के करीब आग लग गई। कपड़ा और केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं और लपट देख सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल आए और मदद की गुहार लगाने लगे।मौके पर मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर छह दमकल की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहीं आस पास की कंपनी को भी कुछ देर के लिए खाली कराया गया। मौके पर मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है। इसकी जांच की रही है।

 

About Post Author