नोएडा से बिहार के सीवान जा रही एक डबल डैकर बस में आग लग गई। आग फैली इससे पहले ही सवारियां बाहर आ चुकी थी। आग नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस वे के सेक्टर-96 के पास लगी। घटना करीब सवा तीन बजे की है। मौके पर लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में मौजूद सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पुलिस को घटना के बारे में 3 बजकर 15 मिनट पर मिली। हादसा नोएडा सेक्टर 96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में हुआ। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। बस सेक्टर 37 से चलकर बिहार के सीवान जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।