शुक्रवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में आग लग गई। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कंपनी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। लेकिन इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के प्रवक्ता ने बताया कि, शुक्रवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-10 के A-98 में एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। कंपनी और लोगों की तरफ से इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत नोएडा फायर ब्रिगेड टीम से संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि तत्काल 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर तुरंत काबू पाने का प्रयास किया गया। कुछ ही देर में पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा वेस्ट – श्री राधा स्काई गार्डन के निवासियों का शांतिपूर्ण धरना दूसरे सप्ताह भी जारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासियों ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, जाने क्या थी वजह !
मुंबई की तर्ज पर नोएडा में बनेगी फाइनेंस सिटी, जानिए पूरा प्रोजेक्ट