नोएडा के गेस्ट हाउस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने काबू पाया

by Sachin Singh Rathore
0 comment

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित एक मकान में बीती रात को अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी थी इसमें कमर्शियल गतिविधियां चल रही थी। दमकल विभाग तथा पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मकान में आखिर किस कारण आग लगी थी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात को सेक्टर-100 के सी ब्लॉक में स्थित स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय मकान में कोई नहीं था। जांच में यह बात संज्ञान में आई है कि यहां पर कमर्शल गतिविधियां चलती थी। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।

बताया जा रहा है कि यह एक गेस्ट हाउस है। अधिकतर इस गेस्ट हाउस में रुकने आते थे। बीती रात को गेस्ट हाउस के पहली मंजिल पर आग लग गई। आग का रूप काफी भयंकर था। लोगों को कहना है कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

About Post Author