यूपी के सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे जलकर राख हो गए। समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई है। हरिद्वार अंबाला की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर पहुंची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। वे आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए और दूसरे यात्रियों को बताने के लिए शोर मचाते हुए प्लेटफार्म पर दौड़ने लगे।
#मेरठ-सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में अचानक लगी आग,हरिद्वार अंबाला की तरफ जाने वाली सभी ट्रेन रोकी गई,
समय रहते यात्रियों को बचा लिया गया सुरक्षित,आग लगने के कारणों की की जा रही है जांच,मेरठ के दौराला स्टेशन का है मामला @meerutpolice @myogioffice @irameshawasthi pic.twitter.com/3vnExwjIfZ— SAHARA SAMAY UP/UK (@SaharaSamayUP) March 5, 2022
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ट्रेन में लगी आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया। हालांकि इस दौरान ट्रेन के इंजन सहित दो डब्बे पूरी तरह जलकर राख हो गए। वही आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद करीब पर ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ।