पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख

by Priya Pandey
0 comment

यूपी के सहारनपुर से दिल्‍ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह मेरठ के दौराला स्‍टेशन पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्‍बे जलकर राख हो गए। समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई है। हरिद्वार अंबाला की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही दौराला स्‍टेशन पर पहुंची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्‍बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। वे आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए और दूसरे यात्रियों को बताने के लिए शोर मचाते हुए प्‍लेटफार्म पर दौड़ने लगे।

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ट्रेन में लगी आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया। हालांकि इस दौरान ट्रेन के इंजन सहित दो डब्बे पूरी तरह जलकर राख हो गए। वही आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद करीब पर ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ।

About Post Author