दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला आया सामने, देश में अबतक 110 केस

by Priya Pandey
0 comment

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। हर दिन नए नए मामले दर्ज हो रहे हैं। अब दिल्ली ने नए वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच इस वायरस के फैलाव को लेकर दहशत बढ़ने लगी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी पहले से अधिक अलर्ट हो गया है। बताया गया कि राजधानी में सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कुछ संक्रमित युवक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया था, इनमें से 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के मामले पाए गए। देश में कोरोना वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप के 40 नए मामले सामने आ गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 110 हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आ गया है। अभी दिल्ली में 35 मामले एक्टिव हैं। जिसमें से बुधवार को नौ नए मामले सामने आए हैं। 28 साल का शख्स दिल्ली का रहना वाला नहीं है। निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। इस शख्स के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसी के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हमने दिल्ली में आरटीपीसीआर परीक्षण को शुरू कर दिया है। हर दिन 250 से 400 आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन दिल्ली में दो नए मरीज मिले। फिलहाल, अभी अस्पताल में कुल चार से पांच मरीज भर्ती हैं। अभी तक किसी भी मरीज की संक्रमण की वजह से मौत नहीं हुई है।

About Post Author