Lucknow Building Collapse: लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता की मां के बाद पत्‍नी की भी मौत, रेस्क्यू जारी

by Priya Pandey
0 comment

वजीर हसन रोड स्‍थि‍त अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। सिविल अस्पताल में अभी सपा प्रवक्‍ता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हुई है। सिविल अस्पताल के निदेशक ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया क‍ि महिला के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। महिला को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं सपा प्रवक्‍ता अब्‍बास हैदर की पत्‍नी उज्‍मा अब्‍बास का भी न‍िधन हो गया है।  सपा प्रमुख अख‍ि‍लेश यादव ने ट्वीट कर कहा क‍ि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर जी की माता जी बेगम हैदर जी एवं पत्नी उज़्मा अब्बास जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. शहर के वजीर हसन रोड में एक 5 मंजिला इमारत थी, जो 20 सेकेंड में ही भरभराकर ढह गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच थी और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुट गई थी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे थे। उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों को रेस्‍क्‍यू अभ‍ियान को तेज करने को कहा था। हादसे के तुरंत बाद हड़कंप मच गया था. काफी संख्‍या में लोग वहां जमा हो गये था। तुरंत ही कई थानों की पुल‍िस मौके पर पहुंची थी और आसपास के लोगों की मदद से रेस्‍क्‍यू में जुटी गई थी।

About Post Author