भारत के दिग्गज नेताओं में शामिल शिक्षक नेता और पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का शनिवार की रात करीब 9:00 बजे निधन हो गया है। ओमप्रकाश शर्मा शिक्षक नेता के रूप में एक इतिहास बनकर उभरे हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसके चलते 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।
ओमप्रकाश शर्मा इस समय मेरठ में स्थित शास्त्री नगर में रहते थे। 1970 में पहली बार वह निर्दलीय मेरठ सहारनपुर एमएलसी चुनाव लड़े थे। जिसमें वह भारी मतों से जीते थे। तब से लगातार वह 8 बार शिक्षक एमएलसी के पद पर जीतते रहे थे। लगातार 48 साल तक उन्होंने शिक्षक एमएलसी के पद पर राज किया है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की काफी परेशानियों का समाधान करवाया था। लगातार 48 साल तक एमएलसी पद पर रहना अपने आप में एक ऐतिहासिक नाम है।
ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ओमप्रकाश शर्मा वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक नेता थे। वे शिक्षक कल्याण और शिक्षा जगत के लिए सदैव तत्पर रहे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्वर्गवासी ओमप्रकाश शर्मा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।आपको बता दें कि ओमप्रकाश शर्मा ने पहली बार 37 साल की उम्र में मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट पर एमएलसी के चुनाव लड़ा था और कुल 37 साल की उम्र में ही वह एमएलसी शिक्षक बने थे। ओमप्रकाश शर्मा की एक बेटी शांता स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर हैं। दूसरी बेटी नोएडा में एक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।
Facebook
Twitter
Youtube
More Stories
जेवर एयरपोर्ट में बसने का सुनहरा मौका, यमुना प्राधिकरण ने निकाली 440 प्लॉट की स्कीम, ऐसे उठाए लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई भारत में ही बनी कोरोना की वैक्सीन
मुंबई की तर्ज पर नोएडा में बनेगी फाइनेंस सिटी, जानिए पूरा प्रोजेक्ट