बीजेपी ने सपा पर फोड़ा बम, एक विधायक का लिया बदला, सपा के चार एमएलसी ने थामा बीजेपी का दामन।

by Sachin Singh Rathore
0 comment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सर पर है और पार्टियों की एक दूसरे में सेंध लगाने का दौर भी शुरू हो चुका है।

दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी के एक विधायक सपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद खबर यह आ रही है कि सपा के 4 दिन का एमएलसी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। और ऐसे ही के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और भूचाल आ गया है। पार्टी के तोड़ और जोड़ का यह सिलसिला जाने कब थमेगा। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी  नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन को पार्टी ज्‍वाइन कराकर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से हिसाब बराबर कर लिया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएसपी के छह बागी विधायकों के साथ सीतापुर भाजपा विधायक राकेश राठौर को भी समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता दिलाई थी। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा रहे मौजूदगी में सपा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के लिए आगे कर्मठ रूप से काम करने की इच्छा भी जाहिर की।

यूपी चुनाव के ठीक पहले इस तरह 4 एमएलसी का भाजपा में शामिल हो जाना अखिलेश यादव के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है खासकर नरेंद्र सिंह भाटी के पार्टी छोड़ने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गुर्जर वोट समीकरण भाजपा के लिए सुधार के काम करने की उम्मीद है

क्या 2022 में गुर्जर राजनीति गर्माएगी

सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा के विवाद के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों गुर्जर राजनीति गरमाई हुई है। जिले को गुर्जर राजनीति का केन्द्र माना जाता है। क्षेत्र के प्रमुख गुर्जर नेता और यहां के पूर्व लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर पहले ही सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं जबकि अब नरेंद्र भाटी भी सपा का साथ छोड़ भाजपा में आ रहे हैं। नरेन्द्र भाटी 2009 में सुरेन्द्र नागर के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि भाजपा गुर्जर को साधने की पूरी कोशिश में लगी है, लेकिन इस तरह सपा और भाजपा में गुर्जरों को साधने में दो फाड़ देखने को मिल रहे हैं।

अखिलेश को आज नींद नहीं आएगी , स्वतंत्र देव सिंह

समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी के भाजपा में शामिल होने पर प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि कई दशकों से सपा के वफादारी सिपाही, उसे ताकतवर बनाने वाले लोकप्रिय नेता नरेंद्र भाटी भाजपा में जुड़े हैं। जनता इस बार सपा का सफाया कर देगी। उन्‍होंने कहा कि रविशंकर के आने से बलिया और आसपास के क्षेत्र में भाजपा मजबूत होगी। इसके साथ ही सीपी चंद ने भाजपा में वापसी की है। रमा निरंजन के आने से बुंदेलखंड में भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी।  और जाहिर सी बात है कि इस तरह के उलटफेर से अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को एक तगड़ा झटका तो मिला ही है और यह तब हुआ है जब उत्तर प्रदेश चुनाव सर पर है

 

About Post Author