कश्मीर में बस खाई में पलटने से चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

by Priya Pandey
0 comment

के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले लोग बिहार के हैं। दो-दो लाख रुपये मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की गई है।इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को दो-दो लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृत के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही इस हादसे में घायल हुए बिहार के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था का भी उन्होंने निर्देश दिया। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो बलरामपुर के रहने वाले हैं। मृतकों की शिनाख्त बलरामपुर प्रखंड निवासी के रूप में की गई है। शनिवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रवासी मजदूर के शव को उनके घर तक लाने की व्यवस्था की जा रही है।

About Post Author