French Open : सितसिपास को हराकर जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंडस्लैम

by motherland
0 comment

दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के फाइनल में ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को करीब 4 घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया है।

34 साल के जोकोविच टेनिस के इतिहास में 2 बार सभी 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे पिछले 52 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉय इमरसन और रॉड लेवर के नाम था। लेवर ने 1969 में और इमरसन ने 1967 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

शीर्ष पर काबिज रहेंगे

इस जीत के बाद जोकोविच ATP टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बने रहेंगे। वहीं, सितसिपास की करियर रैंकिंग में भी सुधार होगा। वे 5वें नंबर से करियर बेस्ट नंबर-4 रैंकिंग पर पहुंच जाएंगे।

नडाल-फेडरर से महज एक कदम दूर

जोकोविच का यह दूसरा फ्रेंच ओपन टाइटल है। इससे पहले 2016 में उन्होंने यह खिताब जीता था। सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 13 बार यह खिताब जीता है। GOAT टैग के प्रबल दावेदार जोकोविच अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर हैं।

मुझे खुद पर भरोसा था

मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि मैंने पिछले 48 घंटे में लगभग 9 घंटे दो चैंपियंस के सामने खेला, यह शारीरिक तौर पर काफी चुनौती भरा था लेकिन मुझे मेरी काबिलियत पर भरोसा था मुझे पता था कि मैं कर पाऊंगा। साथ ही उन्होंने अपने कोच फिजियो का शुक्रिया अदा किया।

About Post Author