बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसायटियों की बेहद परेशानी भरी रही। यहां सुबह की शुरुआत में ही कई घंटे आईजीएल की गैस सप्लाई बाधित रही। सुबह के समय गैस न जलने की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई। लोगों के बच्चों व दफ्तर जाने वालों को बिना टिफिन व चाय आदि के ही घर से निकलना पड़ा। यह समस्या कई सोसायटियों में तो थोड़े समय के लिए रही। लेकिन कई सोसायटी में यह समस्या दो-तीन घंटों तक रही।
