ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अचानक ठप हुई गैस आपूर्ति, IGL ने ट्वीट कर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

by Priya Pandey
0 comment
बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसायटियों की बेहद परेशानी भरी रही। यहां सुबह की शुरुआत में ही कई घंटे आईजीएल की गैस सप्लाई बाधित रही। सुबह के समय गैस न जलने की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई। लोगों के बच्चों व दफ्तर जाने वालों को बिना टिफिन व चाय आदि के ही घर से निकलना पड़ा। यह समस्या कई सोसायटियों में तो थोड़े समय के लिए रही। लेकिन कई सोसायटी में यह समस्या दो-तीन घंटों तक रही।
आईजीएल ने सुबह 8.00 बजे ही ट्वीट कर लोगों को सूचित किया कि, ‘कुछ तकनीकी खामियों के कारण गौड़ सिटी के आसपास की सोसायटियों में पीएनजी गैस की आपूर्ति बाधित है। हमारी टीम साइट पर मौजूद है और कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है। हमें असुविधा के लिए खेद है।’ आईजीएल ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर भी दिया है कि अगर किसी सोसायटी में आपूर्ति अब भी बाधित हो तो इस पर कॉल किया जा सकता है। यह नंबर है- 18001025109

About Post Author