होली को लेकर गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएमओ ने दिया बड़ा आदेश

by admin
0 comment
होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ ने बड़ा आदेश जारी किया है। होली के दिन सीएमओ ने जिले में तैनात करीब 200 डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया है। यह सभी डॉक्टर जिले के सरकारी अस्पताल, जिम्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहेंगे।
गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य अधिकारी सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि होली के दिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसलिए जिले में तैनात करीब 200 डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। यह स्वास्थ्य कर्मचारी होली के दिन भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इसके अलावा जिले में तैनात सभी एंबुलेंस को भी अलर्ट कर दिया है। होली के दिन एंबुलेंस तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। सिर्फ एक कॉल पर ही एंबुलेंस को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचना होगा।

About Post Author