गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी, 52 विदेशी नागरिक लापता, ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर बढ़ा डर

by Sachin Singh Rathore
0 comment

कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमीक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है। जिससे सभी राज्य अपने अपने स्तर पर सतर्कता बरतने की ओर नए नियम और शक्ति लाने का प्रयास कर रहे हैं,जिसे इस नए वैरिएंट ओमीक्रोन से निपटा जा सके, लेकिन उत्तर प्रदेश के जिले गौतम बुध नगर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से इस कोरोना वैरिएंट ओमीक्रोन के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार नए कोरोना वैरीअट ओमीक्रोम को लेकर अलर्ट हो गई है,लेकिन गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है क्योंकि जिला स्वास्थ्य विभाग को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जो विदेशी नागरिकों की सूची मिली है। उनमें से 52 लोग अभी लापता है। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग इन लापता 52 विदेशी लोगों की तलाश में है।

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन को एक सूची मिली थी। जिसमें उन लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर थे, जो विदेश से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग को इन लोगों से संपर्क करके इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजने थे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन विदेशी नागरिकों की सूची जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली है। उनमें से 52 लोग लापता हैं। यानी कि 52 लोगों से गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो पाया है और ना ही उन लोगों के पता के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई है। इन 52 विदेशी नागरिकों के नहीं मिलने से गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

इनमें अधिकतर अमेरिका, चीन, थाईलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के विदेशी नागरिक शामिल है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनकी तलाश के लिए टीम गठित की है। लेकिन अभी तक इन 52 लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अब शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 200 विदेशी नागरिकों के आने की सूची मिल गई है।

About Post Author