नोएडा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में अभी तक कुछ भी ठीक तरीके से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि, नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 35 मोरना में रहने वाली लड़की अर्चना ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन मधु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर जाकर देखा तो युवती की लाश फांसी पर लटकी हुई थी। पुलिस ने तुरंत युवती को फांसी से नीचे उतारा, पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या ही लग रही है। लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) : जल्द ही होगा सभी सोसाइटी का फायर ऑडिट