नोएडा में कार की खिड़की से युवती का स्टंट, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में स्टंट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। दरसल, एक युवती का कार की खिड़की से निकलकर स्टंट का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती खिड़की पर बैठी है। तेज रफ्तार कार दिल्ली नंबर की है। इसका नंबर DL 8CAR 7893 है। उसके पीछे भी एक कार है, जो की युवती के स्टंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।वायरल वीडियो रात का है, लेकिन कब का है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। एक यूजर ने ट्विटर पर नोएडा पुलिस को टैग कर युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति के पास शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। पुलिस ने 23 हजार 500 का चालान काटा है।

About Post Author