उत्तर प्रदेश चुनाव की मतगणना लगातार जारी है और ऐसा देखने को लग रहा है कि इस बार इतिहास रचने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 5 साल के बाद फिर से कोई सरकार दोबारा सरकार बनाने जा रही है। 257 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं अगर बात करें सपा की तो 101 सीट के साथ सपा दूसरे नंबर पर चल रही है। बात अगर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की करें तो यह दहाई भी पार नहीं कर पाई है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को क्रमशः 6 और 4 सीटें मिलती नजर आ रही है।


