देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। दरसल, तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चैन आज सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में झपट ली गई। उन्होंने बताया कि पोलैंड एम्बेसी के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। सांसद आर. सुधा ने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी है।उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आज सुबह चेन छीनने और चोट लगने की शिकायत। मैं, आर. सुधा, तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित एक सांसद हूँ और मैं नियमित रूप से नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समिति की बैठकों जैसे अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में भाग लेती हूँ। चूंकि मेरे जैसे कुछ माननीय सांसदों के लिए नई दिल्ली में आधिकारिक आवास अभी तक तैयार नहीं हुआ है, इसलिए मैं पिछले एक वर्ष से तमिलनाडु हाउस (कमरा संख्या 301) में रह रही हूं। महोदय, मेरी आदत है कि जब भी मुझे समय मिलता है मैं सुबह टहलने चली जाती हूं। आज 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को, मैं और राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद रजती, तमिलनाडु भवन से बाहर टहलने के लिए निकलीं। सुबह लगभग 6:15-6:20 बजे, जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तभी एक व्यक्ति, जिसने पूरा हेलमेट पहना हुआ था और जिससे उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, स्कूटी पर सवार होकर विपरीत दिशा से हमारे पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया।”
आगे वो पत्र में लिखती है कि सर, चूँकि वह उल्टी दिशा में धीरे-धीरे आ रहा था, इसलिए मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है। जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोट लग गई। मैं किसी तरह गिरने से बची, और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। कुछ देर बाद, हमें दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल गश्ती गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। हमें सलाह दी गई कि हम लिखित में शिकायत दर्ज कराएँ और संबंधित पुलिस थाने में जाएँ।
यह वारदात राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में हुई, जहां कई देशों के दूतावास मौजूद हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सुधा, जो इलाके के तमिलनाडु भवन में रहती हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।