देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। दरसल, तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चैन आज सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में झपट ली गई। उन्होंने बताया कि पोलैंड एम्बेसी के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। सांसद आर. सुधा ने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी है।
आगे वो पत्र में लिखती है कि सर, चूँकि वह उल्टी दिशा में धीरे-धीरे आ रहा था, इसलिए मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है। जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोट लग गई। मैं किसी तरह गिरने से बची, और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। कुछ देर बाद, हमें दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल गश्ती गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। हमें सलाह दी गई कि हम लिखित में शिकायत दर्ज कराएँ और संबंधित पुलिस थाने में जाएँ।
यह वारदात राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में हुई, जहां कई देशों के दूतावास मौजूद हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सुधा, जो इलाके के तमिलनाडु भवन में रहती हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस…
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।…
भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत…
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही…
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81 वर्ष के आयु में…
हिमाचल के मंडी जिले के सराज विधानसभा के मगरुगला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो…