राज्य-शहर

दिल्ली में कांग्रेस महिला सांसद से सोने की चेन लूटी, गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। दरसल, तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चैन आज सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में झपट ली गई। उन्होंने बताया कि पोलैंड एम्बेसी के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। सांसद आर. सुधा ने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी है।उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आज सुबह चेन छीनने और चोट लगने की शिकायत। मैं, आर. सुधा, तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित एक सांसद हूँ और मैं नियमित रूप से नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समिति की बैठकों जैसे अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में भाग लेती हूँ। चूंकि मेरे जैसे कुछ माननीय सांसदों के लिए नई दिल्ली में आधिकारिक आवास अभी तक तैयार नहीं हुआ है, इसलिए मैं पिछले एक वर्ष से तमिलनाडु हाउस (कमरा संख्या 301) में रह रही हूं। महोदय, मेरी आदत है कि जब भी मुझे समय मिलता है मैं सुबह टहलने चली जाती हूं। आज 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को, मैं और राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद रजती, तमिलनाडु भवन से बाहर टहलने के लिए निकलीं। सुबह लगभग 6:15-6:20 बजे, जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तभी एक व्यक्ति, जिसने पूरा हेलमेट पहना हुआ था और जिससे उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, स्कूटी पर सवार होकर विपरीत दिशा से हमारे पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया।”

आगे वो पत्र में लिखती है कि सर, चूँकि वह उल्टी दिशा में धीरे-धीरे आ रहा था, इसलिए मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है। जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोट लग गई। मैं किसी तरह गिरने से बची, और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। कुछ देर बाद, हमें दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल गश्ती गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। हमें सलाह दी गई कि हम लिखित में शिकायत दर्ज कराएँ और संबंधित पुलिस थाने में जाएँ।

यह वारदात राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में हुई, जहां कई देशों के दूतावास मौजूद हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सुधा, जो इलाके के तमिलनाडु भवन में रहती हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Priya Pandey

Recent Posts

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस…

1 month ago

शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक, रांची लाया गया पार्थिव शरीर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।…

1 month ago

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत…

1 month ago

Saiyaara Box Office: फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल, जानिए कलेक्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही…

1 month ago

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी समेत दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81 वर्ष के आयु में…

1 month ago

Mandi Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, मंडी में गहरी खाई में गिरी गाड़ी; 3 की मौत

हिमाचल के मंडी जिले के सराज विधानसभा के मगरुगला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो…

1 month ago