नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। अब टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) के जरिये क्यू आर कोड को स्कैन करके कार्ड रिचार्ज कराया जा सकता है। इससे यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी और सफर पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगा।यह सुविधा एनएमआरसी प्रबंधन ने 21 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू कर दी है। हालांकि टिकट लेने की सुविधा नवंबर 2024 से ही है। ऐसे में अब यात्रियों को फायदा होगा। एनएमआरसी प्रबंध निदेशक डा लोकेश एम ने बताया कि इसके लिए यात्रियों को अपना डिजिटल कार्ड मशीन पर लगाना होगा। इसके बाद दिए गए विकल्पों का पालन करना होगा। न्यूनतम 100 रुपये से लेकर अधिकतम 2000 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। 100 रुपये का विकल्प चुनने पर स्क्रिन पर 100 रुपये के रिचार्ज का क्यूआर कोड आ जाएगा। इसे मोबाइल के जरिये स्कैन पर यूपीआइ के जरिये भुगतान किया जा सकता है। भुगतान होते ही कार्ड रिचार्ज हो जाएगा। इस दौरान भुगतान की रसीद भी मिलेगी। ताकि कोई भी तकनीकी समस्या आने पर इसको दिखाया जा सके। एक्वा मेट्रो रूट पर प्रतिदिन करीब 52 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का संचालन जनवरी 2019 में शुरू हुआ था और यह सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक कुल 21 स्टेशनों पर फैली है. मेट्रो में यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करने वाले यात्री अधिक होते हैं, और यह सुविधा उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. साथ ही, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय कदम है. NMRC का यह नया कदम ना सिर्फ टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग है, बल्कि यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल भी है.