नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-50 में स्थित एक बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपिन यादव जिम चलाते है। विपिन यादव और बिल्डिंग के मालिक धर्मपाल सिंह का दुकान खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा है। अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपिन यादव ने सेक्टर-49 थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि, उनके जिम की दीवार तोड़कर सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, बाॅडी सप्लीमेंट और 48 हजार रुपए चोरी कर लिए गए है। इस मामले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि, सेक्टर-50 के ए- ब्लॉक में जिम चलाने वाले विपिन यादव ने शिकायत की है कि अज्ञात लोगों ने उनकी जिम की दीवार तोड़ कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, ढाई लाख रुपए कीमत के सप्लीमेंट और काउंटर में रखे 48 हजार रुपए चोरी कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विपिन यादव ने धर्मपाल सिंह के मकान का बेसमेंट जिम चलाने के लिए किराए पर लिया था। डॉक्टर उनसे काफी समय से मकान खाली करने के लिए कह रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है।