ITR Filing AY 2022-23: जल्द भर लें आयकर रिटर्न, सरकार ने कहा- 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

by Priya Pandey
0 comment

वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को 31 जुलाई 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को 31 जुलाई से आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है.

रेवेन्यू सेक्रेटरी के बयान से साफ है कि आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. अगर आप ये सोचकर आयकर रिटर्न नहीं भर रहे हैं क्योंकि सरकार डेडलाइन को बढ़ा सकती है तो ऐसी गलती ना करें. वर्ना आपको देरी से रिटर्न भरने के लिए पेनल्टी देना पड़ सकता है. 20 जुलाई, 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने जो ट्वीट किया उसमें बताया गया कि 2 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने अब तक रिटर्न दाखिल कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से अनुरोध किया है कि अगर अबतक रिटर्न दाखिल नहीं किया तो जल्द रिटर्न दाखिल करें.

About Post Author