विमानों को लगातार धमकियों के बाद ‘एक्स’ को सरकार की फटकार, “खतरनाक अफवाहें रोकने के लिए आपने क्या किया”

by Priya Pandey
0 comment

पिछले कई दिनों से विभिन्न एयरलाइन्स के विमानों को धमकियां मिल रही हैं। अब इस मामले को लेकर संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे ने एयरलाइनों और एक्स तथा मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ आज एक वर्चुअल बैठक की। सरकार ने पूछा कि आपने इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए क्या किया। बता दें की सभी धमकियां एक्स के ही माध्यम से दी गई थी।

अधिकारी ने कहा कि अब ऐसी स्थिति बन गई है कि मानों एक्स ही इन अपराध को बढ़ावा दे रहा हो। उन्होंने इस तरह की खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इन प्लैटफॉर्म के प्रतिनिधियों से भी सवाल किए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइनों की 120 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। कल भी, इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया द्वारा संचालित 30 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिलीं। एयरलाइनों ने कहा कि उन्होंने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया, अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किए बिना इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी धमकियां देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें नो-फ्लाई सूची में डाला जाना भी शामिल है।

About Post Author