सरकार ने आज गौतम बुद्ध नगर के 372 युवाओं को दिलवाया रोजगार, जानिए अगला रोजगार मेला कब लगेगा

by motherland
0 comment

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय आईटीआई नोएडा सेक्टर-31 के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया।

आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 24 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिभाग और 717 अभ्यार्थियों ने मेले में उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार दिया। जिनमें से 158 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस और 214 अभ्यर्थियों का चयन जॉब के लिए किया गया।

आयोजित रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी विनोद भाटी, अप्रेंटिस प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा तथा राजकीय आईटीआई नोएडा का समस्त स्टाफ एवं राइट वर्क फाउंडेशन की ऋतु तोमर के द्वारा रोजगार मेले को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के नेतृत्व में आगामी 24 मार्च एवं 31 मार्च 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-31 निठारी नोएडा के कैंपस में अप्रेंटिस और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

About Post Author