ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री की 120 व 200 वर्ग मीटर के निर्मित भवनों की योजना का ड्रा किया गया। ड्रा के पहले दिन ज्यू वन व टू के 27 भवनों के लिए सफल आवेदक चुने गए। निर्मित भवन पाकर सफल आवेदकों की खुशी का ठिकाना न रहा। अब बुधवार को सेक्टर ज्यू थ्री के 86 भवनों का ड्रा होगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विगत वर्ष नवंबर में सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री में 120 व 200 वर्ग मीटर के 113 निर्मित भवनों की योजना लांच की थी। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 भूखंड हैं। इन निर्मित भवनों के लिए ड्रा लंबित था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर मंगलवार को इस योजना का ड्रा शुरू हो गया। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में जीएम प्रोजेक्ट ए.के. अरोड़ा, जीएम प्लानिंग मीना भार्गव, जीएम संपत्ति आरके देव, एजीएम केके यादव, प्रबंधक वसी खान आदि अधिकारियों की मौजूदगी में तय समय सुबह 11 बजे से ड्रा शुरू हो गया।
आवेदकों की सूची पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर अपलोड कर दी गई थी। कुल 27 निर्मित भवनों का ड्रा किया गया। ये सभी भवन एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वालों को प्राप्त हुए। ड्रा के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया। आवेदनकर्ताओं की पर्ची ड्रम में डाली जाती और आवेदकों में से किसी आवेदक को बुलाकर उसी से पर्ची निकालवाई जाती थी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। प्राधिकरण के सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव प्रसारण भी किया गया। प्रत्येक भूखंड के ड्रा से पहले सभी आवेदकों के नाम का एनाउंस किया गया। मौके पर मौजूद आवेदकों ने प्राधिकरण की इस पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। जिन आवेदकों के नाम भवन निकले, उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। ग्रेटर नोएडा में खुद का आशियाना हो सकेगा। वहीं, बुधवार को सेक्टर ज्यू थ्री के 86 निर्मित भवनों का ड्रा होगा। एसीईओ दीप चंद्र ने इन आवेदकों से भी ड्रा में शामिल होने की अपील की है।