ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर में रह रहे लोगों के लिए होली पर एक विशेष तोहफा दिया है। होली के दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्रवासियों को अधिक समय तक पानी की आपूर्ति देगा। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में रोजाना सुबह 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक वाटर सप्लाई किया जाता है। लेकिन होली के मौके पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सेक्टर में अधिक समय तक वाटर सप्लाई करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन 29 मार्च 2021 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक और दोपहर को 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक वाटर सप्लाई करेगा। इसके अलावा शाम को भी 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक शहर में वाटर सप्लाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि होली के दिन लोग ज्यादा व्यस्त रहते हैं। जिसकी वजह से प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण आईएएस के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) : जल्द ही होगा सभी सोसाइटी का फायर ऑडिट