ग्रेटर नोएडा में दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसका अपहरण करने का प्रयास करने वाले 2 सगे भाइयों समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं। यह मुकदमा गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट के आदेशों पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 31 दिसंबर 2021 को जेवर कस्बे में रहने वाली दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, दलित लड़की शाम के समय दूध लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान प्राइमरी स्कूल के सामने खड़े भगत सिंह और उसका सगा भाई नरेंद्र व उनके एक अन्य साथी जगदीश ने दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर अब कार्रवाई हुई है।
पीड़ित का आरोप है कि, इन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोर्ट के आदेश पर जेवर कोतवाली में दोनों सगे भाइयों समेत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जेवर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।