ग्रेटर नोएडा: कपिल देव ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन, युवाओं को मिलेगी निशुल्क सुविधा

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा में रविवार को क्रिकेटर कपिल ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंन कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके ग्रामीणों के द्वारा चलाई गई इस मुहिम के तहत डेल्टा टू में लाइब्रेरी बनाई गई है।इसके साथ ही दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल नागर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए वहीं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कपिल देव ने कहा कि जो युवा पीढ़ी में पढ़ाई की रुचि रखते हैं वह लाइब्रेरी में आकर आसानी से अध्ययन करे और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सहयोग दें। इस तरह की लाइब्रेरी देश के हर गांव और शहर में होनी चाहिए ताकि युवाओं को पढ़ने में रुचि हो और चीजों को सही से जान सके। ग्रामीणों के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को भी उन्होंने खूब सराहा और इस योजना में शामिल किए जाने को लेकर वे उत्साहित भी नजर आए।

About Post Author