उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की हाईराइज सोसायटियों में लगातार लिफ्ट रुकने और गिरने के मामले सामने आ रहे है। हाईटेक सिटी होने के वाबजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यहां की सोसायटियों में आए दिन लिफ्ट खराब होने की घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू से सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार, यहां शनिवार से एक लिफ्ट जबकि दो लिफ्ट शाम से बंद पड़ी है। लिफ्ट बंद होने से निवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। लिफ्ट के बंद होने का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है। सोसाइटी के प्रबंधक ने बताया कि मरम्मत के लिए जल्द से जल्द काम शुरू कर दिया गया है और लिफ्ट को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। लिफ्ट बंद होने से निवासियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है।