गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने अपराध पर रोक लगाने को लेकर जनता को जागरूक किया। ग्रेनो वेस्ट की इरॉज सम्पूर्णम सोसाइटी में भी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सोसाइटी के निवासियों को महिला संबंधी अपराध और साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया।इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने नंबर भी सभी लोगों से साझा किए गए। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल कॉल करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय के साथ एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा अरविंद कुमार,थाना प्रभारी बिसरख अनिल राजपूत तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।