ग्रेनो वेस्ट :गौर सिटी में सोसाइटी के बाहर लिखा- बिना समस्या समाधान, मत मांग कर शर्मिंदा ना हो, जानिए क्यों

by admin
0 comment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जनप्रतिनिधि अब अपने क्षेत्र में वोट मांगने जा रहे हैं। अगर समस्याओं की बात की जाए तो इस पूरे जनपद में सबसे ज्यादा समस्याएं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है। उससे भी बड़ी बात यह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट दादरी विधानसभा में आता है। यहाँ के लोगो मे अपने जनप्रतिनिधि से बहुत रोष है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी 5 एवेन्यू के गेट पर निवासियों ने एक बैनर लगा दिया है। जिसमें साफ-साफ बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हुआ है कि बिना समस्या समाधान मत मांग कर शर्मिंदा ना हो। इसका मतलब यह है कि जनप्रतिनिधियों को इस सोसाइटी में वोट मांगने से पहले शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए। क्योंकि स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने उनके लिए कुछ भी नहीं किया है।

आपको हम बता दें कि दादरी विधानसभा से एक बार फिर तेजपाल नागर को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार चुना है। इसके अलावा कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला, बहुजन समाज पार्टी से मनवीर भाटी और आप से संजय चेची चुनाव लड़ रहे है। हालांकि समाजवादी पार्टी का अभी टिकट आधिकारिक रूप से फाइनल नहीं हुआ है।

About Post Author